टोरेंटा,(ईएमएस)। कनाडा में खालिस्तानी समर्थक लगातार उकसावे और हिंसा फैलाने फैला रहे हैं। यह स्थिति न केवल कानून-व्यवस्था के लिए शर्मनाक है, बल्कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। हाल ही में सरे में हुए एक नए मामले यह साफ हो गया है कि खालिस्तानी तत्व अब धार्मिक स्थलों को भी अशांति फैलाने का अड्डा बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुद्वारा गुरु नानक सिख टेम्पल में लंबे समय से चल रहे सीनियर सेंटर पर कब्जा करने के बाद अब इन खालिस्तानी तत्वों ने यॉर्क बिजनेस सेंटर में स्थित गुरुद्वारा खालसा दीवान सोसाइटी को भी निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारे की सीमा दीवार पर खालिस्तानी झंडे लगा दिए, जिसका उद्देश्य संगत और प्रबंधन समिति में डर और तनाव फैलाना था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है गुरुद्वारा प्रबंधन ने इस घटना की शिकायत पुलिस और प्रशासन से की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह प्रशासनिक उदासीनता खालिस्तानी नेटवर्क को और मजबूत करती दिखाई दे रही है। शहर के संगठनों और नागरिकों ने इस घटना की निंदा की है और मांग की है कि दोषियों को पकड़ा जाए ताकि शहर में शांति, कानून व्यवस्था बहाल हो सके। सिराज/ईएमएस 12अगस्त25