मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (सेना) देशों में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों में शामिल हो गये हैं। सिराज ने ये उपलब्धि इंग्लैंड में अंतिम टेस्ट में पांच विकेट लेने के साथ ही अपने नाम की है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाजों शोएब अख्तर, इमरान खान और वकार यूनुस का रिकार्ड तोड़ दिया। तीनों ने सेने देशों में टेस्ट मैचों में जीत में तीन-तीन बार पांच विकेट हॉल लिए थे। अब तक सिराज ने सेना देशों में टेस्ट जीत के दौरान चार बार पांच विकेट लिए हैं। इससे पहले इस सूची में भारत के ही जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के वसीम अकरम सबसे आगे थे, जिन्होंने पांच-पांच बार यह उपलब्धि हासिल की थी। बुमराह और अकरम दोनों ही इस मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं। ओवल टेस्ट में सिराज ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए, जिसमें दूसरी पारी का शानदार पांच विकेट हॉल भी शामिल था। उनके शानदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही। इस मैच में सिराज को उनके ऑलराउंड गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी मिला। गिरजा/ईएमएस 06अगस्त 2025