अंतर्राष्ट्रीय
06-Aug-2025


सेना चीफ ने दी चेतावनी- ऐसा हुआ तो इजराइल थकाऊ युद्ध में उलझ जाएगा तेल अवीव,(ईएमएस)। गाजा युद्ध शुरू होने के करीब दो साल बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अब पूरे गाजा पर कब्जा करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है लेकिन, नेतन्याहू के इस प्लान पर इजराइली सेना उनसे सहमत नहीं है। इजराइली डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर ने योजना पर कड़ी आपत्ति जताई है। इससे इजराइली राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के बीच तनाव बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमीर ने चेतावनी दी है कि गाजा पर कब्जे की कोशिश से वहां बंधक इजराइली नागरिकों की जान को खतरा हो सकता है। इससे इजराइल गाजा में एक थकाऊ युद्ध में उलझ जाएगा। गाजा के करीब 75 फीसदी हिस्से पर इजराइली सेना का कब्जा है। अब नेतन्याहू संपूर्ण गाजा पर कब्जा करना चाहते हैं। नेतन्याहू के करीबी सहयोगियों ने आर्मी चीफ जमीर का इस्तीफा मांगा है। उनके एक करीबी अधिकारी ने कहा कि अब फैसला हो चुका है, हम गाजा पर पूर्ण कब्जे की ओर बढ़ रहे हैं। अगर चीफ ऑफ स्टाफ जमीर को यह मंजूर नहीं है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। गाजा युद्ध के दौरान इजराइली अधिकारियों ने पीएम नेतन्याहू के फैसलों पर सवाल उठाए हैं। आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट प्रमुख को हटाने की नेतन्याहू की योजना पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी। बता दें आईडीएफ चीफ हर्शी हलेवी ने मार्च 2025 में इस्तीफा दे दिया था। नवंबर 2024 में तत्कालीन रक्षा मंत्री गैलेंट को नेतन्याहू ने ‘विश्वास संकट’ का हवाला देकर हटा दिया था। नेतन्याहू अपने करीबी मंत्रियों के साथ गाजा पट्टी पर पूर्ण कब्जा करने की योजना का खुलासा कर चुके हैं। उनके के दो कट्टरपंथी सहयोगियों वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गवीर गाजा पर सैन्य शासन के बाद उसके इजराइल में विलय की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में यूनिसेफ की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइली बमबारी और मानवीय सहायता रोकने के चलते गाजा में हर दिन औसतन 28 फिलिस्तीनी बच्चों की मौत हो रही है। अक्टूबर 2023 से अब तक 18 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। यूनिसेफ ने कहा कि बच्चों की मौतें बमबारी, कुपोषण और सहायता के अभाव से हो रही हैं। बीते 24 घंटे में ही एक बच्चे समेत 8 लोगों की भूख से मौत हुई है। अब तक 188 लोगों की भूख से मौत हुई, इनमें 94 बच्चे थे। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद अभी तक 60,933 लोगों की मौत हुई है और घायलों की संख्या 1.5 लाख पार कर चुकी है। सिराज/ईएमएस 06अगस्त25 -----------------------------------