-हेलो स्मार्ट ग्लासेस, बिल्ट-इन असिस्टेंट और एआई फीचर्स के साथ सिंगापुर,(ईएमएस)। तेजी से बढ़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी के साथ अब उससे जुड़ी डिवाइसें भी नए रूप में सामने आ रही हैं। सिंगापुर स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी ब्रिलियंट लेब्स ने ‘हेलो’ नामक नए स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च किए हैं, जो अपनी पतली बनावट, अत्याधुनिक फीचर्स और बिल्ट-इन असिस्टेंट के चलते टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया अध्याय लिख सकते हैं। लगभग 40 ग्राम वजन वाले हेलो ग्लासेस को दुनिया के सबसे पतले स्मार्ट चश्मे के रूप में पेश किया गया है। ये सामान्य चश्मों जैसे दिखते हैं, लेकिन इनमें वॉयस असिस्टेंस, रियल-टाइम सपोर्ट, और प्राइवेसी-फर्स्ट डिज़ाइन जैसी उन्नत खूबियां मौजूद हैं। इसमें बिल्ट-इन मेमोरी भी दी गई है, जिससे यूजर बिना फोन की मदद के कई काम कर सकते हैं। हेलो की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स इसके ज़रिए आवाज से ऐप बना सकते हैं, जो इसे प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स दोनों के लिए उपयोगी बनाता है। कीमत और उपलब्धता हेलो स्मार्ट ग्लासेस को 299 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इसकी वैश्विक शिपिंग नवंबर के अंत से शुरू होगी। ब्रिलियन्ट लेब्स का दावा है कि हेलो न केवल वर्कप्लेस के लिए बल्कि दैनिक जीवन के लिए भी स्मार्ट तकनीक का सहज और उपयोगी समाधान बन सकता है। हिदायत/ईएमएस 06अगस्त25