भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर गुरुवार सुबह भूकंप के झटे महसूस किए गए हैं। मंदसौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 07 जुलाई की सुबह 10 बजकर 07 मिनट पर भूकंप के झटकों का अहसास हुआ। जिले के पिपलिया मंडी, कनघट्टी, मल्हारगढ़ के अमरपुरा में भूकंप के झटके लगने की पुष्टि की गई है। रेक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मांपी गई। भूकंप का हाईपोसेंटर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। जानकारी अनुसार राजस्थान के प्रतापगढ़ से लगे मध्य प्रदेश के मंदसौर आज गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 बताई जा रही है। भूकंप के झटकों को देखते हुए एहतियातन जिला प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क कर दिया है और आमजन से संयम व सावधानी बरतने की अपील भी की है। इस भूकंप के तेज झटके मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र में महसूस किए गए, जहां लोगों में दहशत का माहौल रहा है। शहर के अनेक क्षेत्रों जिसमें नई आबादी, सदर बाजार, वाटर वर्क्स, बड़ा बाग कॉलोनी, एरियापति, मानपुर आदि जगहों में भी लोगों ने झटके महसूस किए, जिससे वे डर गए। भूकंप का केंद्र राजस्थान के प्रतापगढ़ में बताया गया, जो कि मध्य प्रदेश के मंदसौर से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित है। इस कारण इसका असर मध्य प्रदेश में दिखाई दिया है। भूकंप की तीव्रता कम रही, लेकिन कंपन मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी मल्हारगढ़ क्षेत्र में ज्यादा महसूस किए गए, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए और दहशत का माहौल रहा। जिला प्रशासन ने आमजन से संयम व सतर्क रहते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। हिदायत/ईएमएस 07अगस्त25