- मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन पटना (ईएमएस)। राजधानी पटना में शुक्रवार को डाकबंगला चौराहा उस समय रणक्षेत्र बन गया जब फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले हजारों की संख्या में राशन डीलर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए। सरकार से स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन पर पुलिस ने पहले भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, लेकिन जब हालात काबू से बाहर होने लगे तो लाठीचार्ज कर दिया गया। लाठीचार्ज के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई और कई राशन डीलर घायल हो गए। अचानक हुई कार्रवाई से सड़क पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। राशन डीलरों का कहना है कि वे लंबे समय से सरकार से नियमितिकरण और वेतनमान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। उनका आरोप है कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं कीं तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।