बालाघाट (ईएमएस). राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतगर्त जिले के विभिन्न ब्लॉक के 6 नवजात बच्चों को जन्म से आखों की समस्या थी। जिन्हें बीते दिनों जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के माध्यम से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट से सराक्षी नेत्रालय नागपुर शासन के खर्च पर भेजा गया। सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप ने बताया कि मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए निशुल्क जांच, सुरक्षित प्रसव व समय समय पर मां व बच्चे की जांच कराई जाती है। जिले के विभिन्न विकासखंड के ग्रामों के 6 नवजात शिशुओं की आंखो में समस्या होने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए संजीवनी 108 एम्बुलेंस से नागपुर भेजा गया है। नवजात शिशुओं की माता दमयन्ती उके, पूर्णिमा येवले, अनिता बांगरे, रेखा नगपुरे, शर्मिला मर्सकोले एवं हिना सहारे को उनके शिशुओ के साथ संजीवनी 108 के माध्यम से बालाघाट से नागपुर ले जाया गया है। इन शिशुओं को उनकी माताओं के साथ सुरक्षित नागपुर ले जाने में संजीवनी 108 जिला प्रबंधक शुभम लिल्हारे, 108 ईएमटी डॉ. गौरी शंकर पटले, कविता माहुले, पायलेट प्रेम भटेरे व पायलेट प्रवीण कावरे शामिल है। भानेश साकुरे / 7 अगस्त 2025