- आरोपी पर पूर्व से दर्ज है भोपाल के कई थानों में अपराध भोपाल(ईएमएस)। दिनांक 16.07.25 को फरियादी अमन खान ने रिपोर्ट किया कि नरेन्द्र रैकवार, नीलेश रजक व अन्य साथी के द्वारा पुरानी पार्किंग के चलते दिनांक 16.07.25 को गेमन माल इंडिया के सामने फरियादी पर जान से मारने की नियत चाकू से हमला किया जिससे फरियादी अमन खान बांये हाथ की भुजा, बांये पैर की जांघ, सिर, बांये हाथ की ऊंगली पर चोट में कई जगह गंभीर चोटें आई है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 503/25 धारा 109(1), 296, 115(2), 351(3), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तथा आगामी त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना टीटी नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। टीटी नगर पुलिस की कार्यवाही – चूकिं गंभीर अपराध में फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी टीटी नगर गौरव सिंह दोहर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम को अपराध क्रं. 503/25 धारा 109(1), 296, 115(2), 351(3), 3 (5) बीएनएस में फरार आरोपी संदीप अहिरवार पिता रतिराम अहिरवार की सूचना मुखबिर के द्वारा मिली तो पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी संदीप अहिरवार को घेराबंदी कर पकडा कर विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी को केन्द्रीय जैल भेजा गया । नाम आरोपीः- 1. संदीप अहिरवार पिता रतिराम अहिरवार उम्र 21 साल नि. म.न. 317 पत्रकार कालोनी पंचशील नगर टीटी नगर भोपाल ( कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है) सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह दोहर, उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, सउनि राजकुमार दुबे, प्रआर अनंत सोमवंशी, प्रआर ऋषिकेश राय, आर अरविन्द यादव, आर अविनाश भारती, तकनीकी सहायता आर पुष्पेन्द्र भदौरिया जोन 1 कार्यालय की सराहनीय भूमिका रही। जुनैद / हरि / 07 अगस्त, 2025