08-Aug-2025
...


-सेना के प्रवक्ता ने कहा- मुनीर का पूरा ध्यान पाकिस्तान की सुरक्षा पर इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान कुछ समय से चर्चा है कि वहां तख्तपलट हो सकता है। पाक आर्मी के चीफ असीम मुनीर की बढ़ती ताकत के बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह देश के राष्ट्रपति बन सकते हैं। इन अटकलों को पाकिस्तानी सेना ने खारिज कर दिया है। पाक आर्मी ने इनको बेबुनियाद बताया है। पाक सेना ने साफ किया है कि मुनीर का राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेने का कोई प्लान नहीं है। पाक सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मुनीर की राष्ट्रपति बनने में कोई रुचि नहीं है। ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। मुनीर के पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने की बातें पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बीते महीने राष्ट्रपति जरदारी के पद छोड़ने की अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि असीम मुनीर का ध्यान राष्ट्रपति पद पर नहीं बल्कि पाकिस्तान की सुरक्षा पर है। इसके बावजदू मुनीर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इसकी वजह उनकी हाल में हुई गतिविधियां हैं। बता दें पाकिस्तान में बीते कुछ महीने से पीएम शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ जरदारी और तमाम बड़े पदों पर बैठे लोग निष्क्रिय दिखे हैं। असीम मुनीर सेना से लेकर सरकार तक के फैसले ले रहे हैं। यहां तक कि अमेरिका से लेकर चीन तक के दौरे भी मुनीर ही कर रहे हैं जो कि अमूमन देश का पीएम करता है। ऐसे में अटकलें लगाई जाने लगीं कि मुनीर सत्ता की बागडोर अपने हाथ में ले सकते हैं। इन अटकलों को इसलिए ताकत मिली क्योंकि पाकिस्तान में सेना प्रमुखों का नागरिक सरकारों को हटाकर सत्ता हथियाने का इतिहास रहा है। सिराज/ईएमएस 08 अगस्त 2025