नई दिल्ली,(ईएमएस)। पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 83वीं वर्षगांठ पर इसमें भाग लेने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके साहस ने देशभक्ति की ऐसी चिनगारी जलाई जिसने स्वतंत्रता की ललक में असंख्य लोगों को एकजुट कर दिया था। उन्होंने कहा कि हम उन सभी बहादुर लोगों को गहरी कृतज्ञता के साथ याद करते हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। पीएम मोदी ने कहा कि उनके साहस ने देशभक्ति की एक चिंगारी जलाई जिसने स्वतंत्रता की ललक में अनगिनत लोगों को एकजुट कर दिया था। महात्मा गांधी ने 1942 में ब्रिटिश शासन को हटाने का आह्वान करते हुए आंदोलन शुरू किया था, जिसके परिणामस्वरूप औपनिवेशिक शासकों ने कांग्रेस के करीब पूरे नेतृत्व को गिरफ्तार कर लिया था। सिराज/ईएमएस 09अगस्त25