तेजस्वी ने चुनाव आयोग को किया इन्वाइट, उपमुख्यमंत्री पर लगाए आरोप पटना,(ईएमएस)। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनौती देते हुए कहा कि दिल्ली में बैठकर बीजेपी के कहने पर सब कुछ नहीं चलेगा। पोस्ट ऑफिस बनकर नहीं चलेगा। आप बिहार आइए, मैं आपको आमंत्रित करता हूं। हमारे विधानसभा क्षेत्रों में चलिए और बाढ़ से तबाह हालात को देखिए। इस दौरान उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को “फर्जी” बताते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर भी गंभीर आरोप लगाए। तेजस्वी ने दावा किया कि विजय सिन्हा का नाम मतदाता सूची में दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है और दोनों जगह उनकी उम्र भी अलग-अलग दर्शाई गई है। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री का ईपीआईसी नंबर आईएएफ 3939337 लखीसराय विधानसभा (168) में और दूसरा ईपीआईसी नंबर एएफएस 0853341 बांकीपुर विधानसभा (182), पटना में दर्ज है। तेजस्वी के मुताबिक यह गड़बड़ी अगस्त में जारी मतदाता सूची में साफ दिखाई देती है। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि क्या यह फर्जीवाड़ा चुनाव आयोग की ओर से हुआ है या विजय सिन्हा की ओर से? दो जगह वोट डालना और बिना बीएलओ के हस्ताक्षर के नाम जुड़ना गंभीर अपराध है। उन्होंने मांग की कि अगर यह गलती उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की है तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए और अगर चुनाव आयोग दोषी है तो वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और एसआईआर प्रक्रिया को रद्द करे। सिराज/ईएमएस 10अगस्त25 -----------------------------------