पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन पर बिहार की बहनों को चिट्ठी लिखकर शुभकामनाएं दीं और अपने लिए राजनीतिक समर्थन मांगा। रक्षाबंधन के मौके पर बिहार की बहनों को एक मार्मिक चिट्ठी लिखी। एक्स और फेसबुक पर साझा इस पत्र में उन्होंने रक्षाबंधन की शुभकामनाओं के साथ-साथ एक विशेष राजनीतिक अपील की। राजद नेता ने बिहार में ‘माई-बहन योजना’, मुफ्त बिजली और सस्ता गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं का वादा किया। तेजस्वी यादव ने लिखा, मेरी प्रिय बिहार की बहनों, आज अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद एक राखी अपने इस भाई तेजस्वी के नाम की भी बांधें। राजनीति के जानकार रक्षाबंधन के मौके पर उनके इस संदेश उनकी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। तेजस्वी यादव ने चिट्ठी में बिहार की महिलाओं के लिए कई योजनाओं का वादा किया। इनमें ‘बेटी प्रोग्राम’ शामिल है जो जन्म से रोजगार तक संपूर्ण देखभाल का वादा करता है। इसके अलावा, ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, विधवा और बुजुर्ग महिलाओं के लिए 1500 रुपये पेंशन, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और बेटियों के लिए उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थान जैसी योजनाएं शामिल हैं। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि ये योजनाएं बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगी। तेजस्वी यादव ने लिखा, मेरी प्रिय बिहार की बहनों, सबसे पहले आपको रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपका भाई होते हुए आपसे आग्रह करता हूं कि आज अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद एक राखी अपने इस भाई तेजस्वी के नाम की भी बांधें। भले मैं हर घर नहीं आ सकता, लेकिन हर बहन की खुशहाली और सुरक्षा के लिए नीतियां बना रहा हूं। तेजस्वी ने अंत में बहनों से अपील की कि वे “ढोंगियों के वादों” में न आएं और महागठबंधन को विजयी बनाकर एक सकारात्मक, विकासशील और महिला-केंद्रित सरकार लाने में साथ दें। तेजस्वी यादव के अनुसार, बहनों का आशीर्वाद ही उन्हें बिहार को नंबर वन बनाने का बल देता है।तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ वादे किए, लेकिन जनता को गुमराह किया गया। उन्होंने अपनी 17 महीने की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि इस दौरान लाखों नौकरियां दी गईं और असंभव को संभव कर दिखाया। तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि सत्ता में आने पर 70 हजार करोड़ के कथित घोटाले का हिसाब लिया जाएगा और यह राशि बहनों को ‘रक्षाबंधन के शगुन’ के रूप में दी जाएगी। वीरेंद्र/ईएमएस/09अगस्त2025