गुना (ईएमएस) । गुना और शिवपुरी जिले की सीमा पर बरखेड़ी के पास रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन खजूरी गांव जाते समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय वाहन में स्वयं रिंकेश वैश्य अपने परिजनों के साथ सवार थे। बताया गया कि वे मूल रूप से बदरवास निवासी हैं और इस यात्रा में कलश यात्रा एवं देवी-देवताओं के दर्शन के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, कार में करीब छह से अधिक लोग सवार थे। बरखेड़ी के पास हाईवे पर वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह सड़क किनारे जा टकराया। हादसे में रिंकेश वैश्य सहित सभी सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल गुना पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। दुर्घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। डॉक्टरों के अनुसार घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है, और फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि आशंका है कि वाहन अचानक ब्रेक लगने या किसी तकनीकी समस्या के कारण अनियंत्रित हुआ होगा। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग हादसे की जानकारी के लिए अस्पताल पहुंचने लगे। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)