राज्य
09-Aug-2025
...


- मास्टरमांइड, पैडलर, मददगार, दो विदेशियो सहित अब तक 14 गिरफ्तार - कई चौकांने वाले खुलासे होने की आशंका - अफसरो का दावा, जॉच के आधार पर अन्य नाईजीरियनो सहित कई और होगें गिरफ्तार भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल में हाईप्रोफाइल ड्रग तस्करी मामले के राजफाश होने के बाद लगातार चौकांन वाले खुलासे हो रहे है। क्राइम ब्रांच टीम ड्रग्स तस्करी के मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली के साथ ही अब तक उसके मददगारो और ड्रग्स हथियार सप्लाई में उसके गुर्गों सहित 15 आरोपियो की गिरफ्तारी कर चुकी है। अफसरो का दावा है की मामले में पकड़े गये आरोपियो से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्यवाही जारी है, और अभी कई आरोपियो की गिरफ्तारी की जा सकती है। पुलिस ने यासीन के करीबी अंशुल सिंह उर्फ भूरी को रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार तस्करी में लिप्त तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया था। सूत्रो के अनुसार अंशुल ने पूछताछ में पब-क्लब में आने वाले युवक-युवतियों को ड्रग तस्करी से जुडे नेटवर्क नेटवर्क की कई कड़ियां उजागर की है। ड्रग डीलिंग के लिए गुर्गो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल सिखाया जाता। माल की डिलीवरी भरोसेमंद ग्राहकों को ही दी जाती थी। वहीं ऑर्डर देने के लिए खास कोडवर्ड का इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस सूत्रो का कहना है की शहर में यासीन के लिए 50 से अधिक लोग ड्रग तस्करी का काम कर रहे थे। यह लोग दिल्ली और राजस्थान से ड्रग लाने से लेकर भोपाल में खपाने तक का काम करते थे। यह गुर्गे शहर के अलग-अलग क्लब और पब में भी सक्रिय रहते हैं। यासीन और अंशुल के मोबाइल फोन में नाइजीरियन युवकों से चैट्स मिले हैं। सभी चैट्स में ड्रग डीलिंग के संबंध में बात हैं। इससे पहले भी क्राइम ब्रांच दो नाइजीरियन को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एक महिला भी शामिल है, पुलिस अन्य नाइजीरियन की भी पहचान कर हिरासत में ले सकती है। - मददगार भाई गिरफ्तार मामले में पुलिस ने शकीर उर्फ छोटू को सोनिया कॉलोनी ऐशबाग से गिरफ्तार किया है। वह ड्रग्स तस्करी मामले में फरार सनव्वर का भाई है। आरोप है कि आरोपी सनव्वर को उसके भाई शकीर ने छुपाने में और फरार करने में मदद की है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब फरार आरोपी सनव्वर की तलाश कर रही है। - अब तक 14 गिरफ्तार, 50 से अधिक से की गई पूछताछ एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि पूरे मामले में अभी तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं यासीन के गिरोह से जुड़े होने के संदेह में कई संदेहियों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। अब तक 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। और राजस्थान से दिल्ली तक यासीन को ड्रग सप्लाई करने वालों की तलाश की जा रही है। जुनेद / 9 अगस्त