ज़रा हटके
10-Aug-2025
...


-सिएरा मिस्‍ट ने वीडिया जारी कर किया खुलासा, सुनकर आप रह जाएंगे हैरान लंदन (ईएमएस)। आप विमान में हैं और एक एयरहोस्‍टेस आपकी सीट के पास आती है, फिर प्‍यारी सी मुस्‍कान के साथ आपसे बड़े अदब से पूछती है, सर! व्‍हाट वुड यू लाइक टू हैव टी ऑर कॉफी? आप भी बड़े अच्छे अंदाज से अपनी पसंद बताते हैं और फिर अदा के साथ चाय या कॉफी की चुस्कियां लेते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि जिस एयरहोस्‍टेस ने आपको बड़ी अदा से चाय या कॉफी सर्व की है, वह खुद प्‍लेन में मिलने वाली चाय या कॉफी नहीं पीती। जानकारी के मुताबिक एयरहोस्‍टेस किसी मुसीबत में भी हो, फिर भी वह प्‍लेन की चाय-कॉफी पीना पसंद नहीं करती है। अगर आपको वजह पता चल जाए तो आप प्‍लेन की चाय-कॉफी पीना छोड़ देंगे, साथ ही प्‍लेन में मिलने वाले पानी को पीने से भी तौबा करने लग जाएंगे। इसको लेकर एक बड़ा खुलासा एयरहोस्‍टेस सिएरा मिस्‍ट ने किया है। एयर होस्‍टेस सिएरा मिस्‍ट न केवल विदेशी एयरलाइंस की क्रू मेंबर हैं, बल्कि अब एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं, उनके सिर्फ इंट्राग्राम एकाउंट पर सैकड़ों फॉलोअर्स हैं। एयर होस्‍टेस सिएरा को जब भी मौका मिलता है, फ्लाइट के सीक्रेट से जुड़े वीडियो शेयर करती हैं। बीते दिनों उन्‍होंने प्‍लेन में मिलने वाली कॉफी और चाय पर वीडियो बनाया था। इस वीडियो में सिएरा ने बताया कि फ्लाइट में एयर होस्‍टेस प्‍लेन की चाय और कॉफी पीने से परहेज करती हैं। उनके मुताबिक इसकी वजह वह जगह है, जहां एयरक्राफ्ट में पानी स्‍टोर किया जाता है। इसी स्‍टोर्ड वाटर से पैसेंजर के लिए चाय या कॉफी तैयार की जाती है। उनका कहना है कि प्‍लेन के वाटर टैंक की सफाई सालों साल नहीं होती है, लिहाजा कोई भी एयरहोस्‍टेज प्‍लेन की चाय या कॉफी पीकर अपनी सेहत खराब नहीं करना चाहती हैं। सिएरा मिस्‍ट अपने वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट के ऐसे सीक्रेट बताने दावा भी करती है, जिसके बारे में बाहर की दुनिया अंदाजा भी नहीं लगा सकती है। सिएरा के इस वीडियो को भी 1.22 लाख व्‍यूवर्स मिले हैं सिएरा ने वीडियो में बताया है कि एयरलाइन कंपनियां भले ही पानी के क्‍वालिटी की रेगुलर जांच करने की बात कहती हों, पर सच्‍चाई यही है कि जब तक उन्‍हें वाटर टैंक में कुछ मिलता नहीं, तब तक वह सफाई करने की जहमत नहीं उठाते हैं। ऐसे में अगर सिएरा मिस्‍ट का दावा सही है तो प्लेन में चाय कॉफी पीने से पहले सोचना होगा। सिराज/ईएमएस 10 अगस्त 2025