10-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। सूखी सेवनिया थाना इलाके में स्थित कल्याणपुर जोड़ पर खड़े ट्रक मे बाइक सवार तीन युवक घुस गए। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। युवक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने कान्हा सईया से सुलतानपुर (रायसेन) जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सुखदेव कीर पुत्र सीताराम (33) निवासी देहगांव, रायसेन का रहने वाला था। वह यहां कान्हासैईया में मुकेश ठाकूर के खेत में काम करता था। शुक्रवार को वह अपनी बाइक से अपने दोस्त मनोज और एक युवक के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने गांव देहगांव जा रहा था। रात करीब 11.30 जैसी ही वह कल्याण पुर जोड़ के पास खड़े ट्रक में जा घुसे, हादसे में सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों दोस्तों को मामूली चोंटे आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक अनाज लोड रक गुना जा रहा था। जुनेद / 10 अगस्त