* ड्राइवर महासंगठन के सहयोग से हटाया गया वाहन कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर गुरसिया पुल के पास 08 अगस्त को दोपहर लगभग 1 बजे एक डालाबाड़ी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग तोड़ते हुए पुल में फंस गया था। घटना के बाद से इस मार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बाधित रहा और लगातार जाम की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा हैं की अचानक वाहन चालक के नियंत्रण खो देने से यह सीधे रेलिंग तोड़कर पुल के किनारे जा अटका। सौभाग्य से वाहन पुल से नीचे नहीं गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ट्रक की स्थिति के कारण उसे तत्काल निकालना संभव नहीं था। लगातार तीन दिन तक ट्रक पुल पर फंसा रहा, जिससे छोटे-बड़े वाहनों के यातायात पर असर पड़ा। लंबी दूरी के वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ा, वहीं स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । अंततः 10 अगस्त को हैंडरा मशीनरी और ड्राइवर महासंगठन के संयुक्त प्रयास से ट्रक को सफलता पूर्वक पुल से हटा लिया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और भारी वाहनों की गति सीमा का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं। 11 अगस्त / मित्तल