राष्ट्रीय
11-Aug-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद का मानसून सत्र लगातार विपक्ष के हंगामें के चलते बाधित रहा है। इस सत्र में महज 2 दिन ही सदन में चर्चा हो सकी है और आज 16वें दिन भी विपक्ष के जोरदार हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया, जबकि राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। संसद के मानसून सत्र का आज सोमवार को 16वां दिन है। लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसद अपनी सीटों से उठकर नारेबाजी करने लगे। वी वॉन्ट जस्टिस के नारों के बीच कई सांसद वेल तक पहुंच गए, जिससे सदन का माहौल गरमा गया। स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा शांत होता नहीं देख सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की। वहीं, राज्यसभा में भी विपक्षी दलों के सदस्य विभिन्न मुद्दों पर हंगामा करते रहे, जिसके चलते वहां की कार्यवाही भी बाधित रही। सत्र के लगातार बाधित होने से विधायी कार्य प्रभावित हो रहा है और कई अहम बिलों पर चर्चा अधर में लटकी हुई है। हिदायत/ईएमएस 11अगस्त25