नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वकार यूनुस भी जसप्रीत बुमराह को वर्तमान समय का सबसे महान गेंदबाज मानते हैं। बुमराह इस समय विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। अपनी निरंतरता और प्रभाव के लिए वह जाने जाते हैं। जब भी टीम को विकेट की जरुरत होती है तब बुमराज उसे लेकर टीम के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक और दिग्गज गेंदबाजों ने भी बुमराह को लोहा माना है। चोपड़ा का कहना है कि एक बार वह पाक के पूर्व क्रिकेटरों के साथ यात्रा कर रहे थे। तब कई लोगों ने बुमराह की तुलना पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से की और यूनिस से पूछा कि क्या बुमराह भी कुछ ऐसे ही हैं, तो यूनिस ने इस भारतीय तेज गेंदबाज को सर्वश्रेष्ठ करार दिया। चोपड़ा ने कहा, हम कार में थे। वकार यूनुस मेरे साथ थे। मैंने उनसे पूछा, पूरा क्रिकेट जगत वसीम अकरम की गेंदबाजी में विविधता और उनके नियंत्रण के लिए उनका सम्मान करता है। वह बेमिसाल थे। बुमराह तो दाएं हाथ के वसीम अकरम जैसे हैं, है ना? उन्होंने जवाब दिया, नहीं, वह हम सब से बेहतर हैं। उनकी उम्र में हमारी सोच का स्तर इतना अच्छा नहीं था। उनका कौशल बेहतर है, उनकी सोच बेहतर है। वह दुनिया के अब तक के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। गिरजा/ईएमएस 10 अगस्त 2025