मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जतायी है। रितिका ने सोशल मीडिया में लिखा कि आवारा कुत्तों को वह समस्या नहीं मानती हैं, वह और कई अन्य लोग आवारा कुत्तों को दिल की धड़कन जैसा मानते हैं। रितिका ने कहा कि इसमें सभी आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर अलग जगह पर रखने से इन जानवरों को धूप, आजादी और उन परिचित चेहरों से दूर होना पड़ेगा जिन्हें वे रोजाना देखते हैं। रितिका की पोस्ट ने इन जानवरों को आवश्यक सदस्य के रूप में भावनात्मक रूप से दिखाया है। इसमें चाय की दुकानों के बाहर बिस्किट का इंतजार करने वाले कुत्ते, दुकानदारों के लिए रात को पहरा देने वाले, बच्चों के स्कूल से लौटने पर पूंछ हिलाने वाले और एक अन्यथा उदासीन शहर में अपनी उपस्थिति से अलग माहौल देने वाले। उन्होंने हालांकि कुत्ते के काटने और सुरक्षा जैसी समस्याओं को भी माना है पर कहा कि आवारा कुत्तों को बंद करना इस समस्या का हल नहीं है। उन्होंने बड़े पैमाने पर नसबंदी, टीकाकरण अभियान, कॉमन फुड एरिया और गोद लेने के अभियान को बढ़ावा देने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपनी आवाज उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि एक समाज जो अपने बेजुबान प्राणियों की रक्षा नहीं कर सकता, वह अपनी आत्मा खो रहा है। ईएमएस 13अगस्त 2025