वडोदरा (ईएमएस)। वडोदरा के सामा इंडोर स्टेडियम में आयोजित यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आज कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। पुरुष एकल में दूसरी वरीयता प्राप्त अंकुर भट्टाचार्जी (पश्चिम बंगाल) और तीसरी वरीयता प्राप्त जी. साथियान (पीएसबीपी) टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सातवीं वरीयता प्राप्त एस.एफ.आर. स्नेहित (आईए एंड एडी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंकुर को 3-1 से शिकस्त दी, जबकि 11वीं वरीयता प्राप्त रोनित भांजा (आरएसबीपी) ने इसी अंतर से जी. साथियान को मात देकर सभी को चौंका दिया। हालांकि, शीर्ष वरीय और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन मानुष शाह ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और आठवीं वरीयता प्राप्त आकाश पाल (रेलवे) को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। स्नेहित ने अपने खेल पर बेहतर नियंत्रण और आक्रामक शॉट्स का बेहतरीन तालमेल बिठाते हुए अंकुर को बैकफुट पर रखा। वहीं, रोनित ने साथियान की गलतियों का फायदा उठाया और धैर्यपूर्वक अंक अर्जित किए। साथियान ने इससे पहले राउंड-ऑफ 32 में भी कड़ी टक्कर के बाद जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वह निर्णायक पलों में लय खो बैठे। :: महिला वर्ग में शीर्ष खिलाड़ी सेमीफाइनल में :: महिला एकल में, शीर्ष वरीय दीया चितले (आरबीआई) ने आठवीं वरीयता प्राप्त क्रित्विका सिन्हा रॉय (पीएसबीपी) को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अनुषा कुटुम्बले (रेलवे) से होगा, जिन्होंने एक रोमांचक मैच में चौथी वरीयता प्राप्त सुतीर्था मुखर्जी को 3-2 से हराया। तीसरी वरीयता प्राप्त स्वस्तिका घोष (महाराष्ट्र) ने भी क्वालीफायर प्रथुकी चक्रवर्ती को 3-0 से शिकस्त दी। दूसरी वरीयता प्राप्त यशस्विनी घोरपड़े को क्वालीफायर दिव्यांशी भौमिक के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार है :- :: पुरुष एकल :: - मानुष शाह (आरबीआई) ने आकाश पाल (आरएसबीपी) को 11-9, 11-3, 11-8 से हराया। - पायस जैन (दिल्ली) ने दिव्यांश श्रीवास्तव (पीएसबीपी) को 12-10, 13-11, 11-1 से हराया। - रोनित भांजा (आरएसबीपी) ने जी. साथियान (पीएसबीपी) को 5-11, 12-10, 14-12, 11-5 से हराया। - एसएफआर स्नेहित (आईए एंड एडी) ने अंकुर भट्टाचार्जी (पश्चिम बंगाल) को 12-10, 5-11, 11-5, 11-9 से हराया। :: महिला एकल :: - दीया चितले (आरबीआई) ने क्रित्विका सिन्हा रॉय (पीएसबीपी) को 11-7, 11-4, 11-9 से हराया। - अनुषा कुटुम्बले (आरएसबीपी) ने सुतीर्था मुखर्जी (आरएसबीपी) को 8-11, 11-8, 11-8, 9-11, 11-9 से हराया। - स्वस्तिका घोष (महाराष्ट्र) ने प्रथुकी चक्रवर्ती (एफसीआई) को 11-9, 11-9, 11-3 से हराया। - यशस्विनी घोरपड़े (पीएसबीपी) ने दिव्यांशी भौमिक (महाराष्ट्र) को 11-6, 11-8, 9-11, 9-11, 11-7 से हराया। प्रकाश/10 अगस्त 2025