- युवक की मौत की खबर सुनकर रायसेन में दादी की भी हो गई मौत भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना इलाके में रहने वाली बहन से राखी बनवाने रायसेन से आए भाई की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनकर रायसेन में उसकी दादी की भी जान चली गई। जानकारी के मुताबिक सुभाष सेन (20) पुत्र रघुवीर सिंह सेन है। वह मूल रूप से नूरगंज रायसेन जिले का रहने वाला था। सुभाष भोपाल के नरेला शंकरी में अपने मामा के घर बीते दो सालों से रहते हुए मामा के साथ ही एक सैलून में काम करता था। शनिवार रात को सुभाष गांधी नगर प्रताप वार्ड में रहने वाली बहन के घर राखी बंधवाने आया था। बहन निधि ने उसे राखी बांधी। इसके बाद खाना खाने के लिए रोक लिया। रात करीब 7:30 बजे सुभाष अपने जीजा विक्की के साथ बैठकर पहली मंजिल स्थित कमरे में बात कर रहा था। इसी बीच बाहर छत पर गया। यहां हाईटेंशन लाइन बेहद पास से गुजरी है। जिसने सुभाष को अपनी चपेट में लिया। जीजा विक्की का कहना है कि घटना के समय हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से सुभाष गंभीर रूप से झुलस गया था। परिवार वाले उसे फौरन ही इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सुभाष की मौत की खबर जब रायसेन जिले के मंड कासिया में रहने वाली दादी ताराबाई (75) तक पहुंची तो सदमे में उनकी भी जान चली गई। थाना पुलिस का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही हैं। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जुनेद / 10 अगस्त