खेल
10-Aug-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। पंद्रहवीं मध्यप्रदेश स्टेट शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप में इंदौर के युवा निशानेबाज कबीर मीर ने स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूरे प्रदेश से आए कुशल निशानेबाजों के बीच कबीर ने अपने सटीक निशानों और शांत संयम के दम पर यह बाजी मारी। कबीर ने जूनियर कैटेगरी के डबल ट्रैप इवेंट में 29 पॉइंट स्कोर किए। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल उनके विद्यालय भवन्स प्रोमिनेन्ट स्कूल का नाम रोशन हुआ, बल्कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर और पूरे मध्यप्रदेश को भी गर्व महसूस हुआ। :: कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम :: कबीर की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे उनकी कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम बताया। कबीर ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और पिता के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास, उचित प्रशिक्षण और प्रेरणा ही उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ, कबीर अब राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रहे हैं। प्रकाश/10 अगस्त 2025