नई दिल्ली (ईएमएस)। आईजीआई एयरपोर्ट पर मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े मामले लगातार सामने आए हैं। इनमें एक मामले में गांजा तो दूसरे मामले में कोकेन की बड़ी खेप बरामद हुई है। दोनों मामले को जोड़ दें तो बरामद मादक पदार्थ की कुल कीमत करीब 100 करोड़ से भी अधिक है। दोनों मामले में जांच में कस्टम विभाग जुटा है। छह अगस्त को दोहा से आइ इंडिगो की उड़ान 6ई 1346 से एक यात्री उतरा। टर्मिनल 3 पर जब यात्री उतरा तो उसके पास एक हरे रंग का हैंडबैग था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने संदेह के आधार पर यात्री को ग्रीन चैनल पर रोका और उनके सामान की एक्स-रे जांच की। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/11/अगस्त/2025