11-Aug-2025


भरुच (ईएमएस)| आजकल युवाओं में स्मार्टफोन और सेल्फी का क्रेज गजब का है| ये क्रेज इस कदर है कि इन्हें अपनी जान तक की परवाह नहीं है| ऐसी ही एक घटना भरुच से सामने आई है, जिसमें नर्मदा नदी में सेल्फी लेते समय जान जोखिम में पड़ गई। जानकारी के मुताबिक भरूच में गोल्डन ब्रिज के पास नर्मदा नदी में सेल्फी लेने के लिए पांच युवक नदी किनारे लंगर डाले एक नाव पर चढ़ गए। जहाँ वे सेल्फी लेकर मस्ती कर रहे थे। इसी बीच नर्मदा नदी में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। पाँचों युवक पानी के तेज़ बहाव में फँस गए। गनीमत रही कि एक स्थानीय नाविक को तुरंत सूचना मिल गई और उसने तुरंत पाँचों युवकों को बचाकर उनकी जान बचा ली। सतीश/11 अगस्त