व्यापार
11-Aug-2025


इंदौर (ईएमएस)। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, शेरेटन ग्रैंड पैलेस अपने मेहमानों के लिए एक खास आध्यात्मिक और पाक अनुभव लेकर आया है – गणेश भोग थाली। यह थाली 30 अगस्त तक लंच और डिनर में उपलब्ध रहेगी, जो भारतीय संस्कृति, आस्था और स्वाद का अनूठा संगम पेश करती है। यह भोग थाली सात्विक भोजन की समृद्ध परंपरा पर आधारित है, जिसमें गणपति बप्पा को अर्पित किए जाने वाले व्यंजनों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। थाली में दाल तड़का, महाराष्ट्रीयन कढ़ी, चना मसाला, नारियल चावल, जीरा आलू, मखाना खीर, पूरन पुरी, मोतीचूर के मोदक और मीठी लस्सी जैसे पारंपरिक व्यंजन शामिल हैं। इन सभी व्यंजनों को शुद्ध और पारंपरिक तरीकों से तैयार किया गया है, ताकि हर निवाले में भोग की सात्विकता का अनुभव हो। शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर के जनरल मैनेजर नील जेम्स ने कहा, हमारा उद्देश्य सिर्फ स्वादिष्ट भोजन परोसना नहीं, बल्कि हर व्यंजन में वह भावना समाहित करना है जो हम बप्पा को भोग अर्पित करते समय महसूस करते हैं। यह पहल इंदौर की संस्कृति को ध्यान में रखकर की गई है। गणेश भोग थाली एक ऐसा अनूठा प्रयास है जो आधुनिकता के बीच भारतीय परंपरा की जड़ों से जुड़ने का मौका देता है। यह सिर्फ खाने का अनुभव नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है। प्रकाश/11 अगस्त 2025