व्यापार
11-Aug-2025
...


सिलीगुड़ी/इंदौर (ईएमएस)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लूनिया विनायक ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के चेयरपर्सन विनायक जैन लूनिया ने एक ऐतिहासिक घोषणा की है। उन्होंने नारी शक्ति कार्यक्रम के तहत देश की 8 लाख महिलाओं को उद्यमी बनाने का लक्ष्य रखा है, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफल बनकर देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दे सकें। :: शून्य निवेश पर ई-कॉमर्स और मुफ्त ट्रेनिंग :: विनायक जैन लूनिया ने बताया कि यह कार्यक्रम मातृत्व शक्ति को नमन है और इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस पहल के तहत महिलाओं को बिना किसी निवेश (Zero Investment) के दो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक घरेलू और एक निर्यात के लिए प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही, सच्चा दोस्त प्रोफेशनल एजुकेशन की ओर से उन्हें एक वर्षीय बिज़नेस डेवलपमेंट अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स निःशुल्क कराया जाएगा। इस कोर्स में ई-कॉमर्स बिज़नेस के सभी गुर और रणनीतियाँ सिखाई जाएंगी, जिससे वे आसानी से अपना व्यवसाय चला सकें। :: 5 करोड़ रोजगार और राष्ट्रीय विस्तार का लक्ष्य :: यह पहल केवल 8 लाख महिलाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य देश में लगभग 5 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करना है। इस कार्यक्रम में कम पढ़ी-लिखी लेकिन पारंपरिक कला-कौशल वाली महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। LV Biz Law Advisory Pvt. Ltd. की टीम इस अभियान को विभिन्न राज्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का काम करेगी। 15 अगस्त तक एक 5 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जो इस मिशन को आगे बढ़ाएगी। प्रकाश/11 अगस्त 2025