राज्य
12-Aug-2025
...


- घर से मिला सेना का एम्युनेशन बॉक्स और अवैध राइफल भोपाल(ईएमएस)। एमडी ड्रग्स, रेप,हथियार तस्करी, अडीबाजी जैसे संगीन मामलों में फंसे चाचा भतीजे यासीन और शहवर उर्फ मछली परिवार से जुड़ा एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में मछली परिवार के कोकता स्थित घर से सेना और अर्धसैनिक बल में उपयोग होने वाला मिलिट्री एम्युनेशन बॉक्स बरामद किया गया है। इस बॉक्स पर गवर्नमेंट सील लगी थी। इस बॉक्स में आमतौर पर गोला-बारूद और हेड ग्रेनेड रखे जाते हैं। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक अवैध राइफल भी जब्त की है। एम्युनेशन बॉक्स रखना पूरी तरह अवैध है और इसे राष्ट्रीय संपत्ति से खिलवाड़ की श्रेणी में गिना जाता है। जांच में यह भी सामने आया है, कि मछली परिवार लव जिहाद के लिए ट्रांजेक्शन करता था। पुलिस के पास इस संबंध में पुख्ता सबूत मौजूद हैं, जल्द ही क्राइम ब्रांच इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है। पहले से ही रंगीन मामलों में फंसे मछली परिवार के ठिकाने से अब सेना के एम्युनेशन बॉक्स की बरामदगी ने इस गिरोह की गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हर बरामद साक्ष्य की बारीकी से छानबीन की जा रही है, पड़ताल के बाद ही यह साफ हो सकेगा की सेना और अर्धसैनिक बल में इस्तेमाल होने वाला मिलिट्री एम्युनेशन बॉक्स आखिर मछली परिवार तक कैसे और क्यो पहुंचा। जुनेद / 12 अगस्त