-ट्रंप ने कहा- वह अच्छा का कर रहे, मेरा जिनपिंग का रिश्ता काफी अच्छा वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जहां भारत पर टैरिफ लगाया है वहीं पड़ोसी देश चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले को एक बार फिर 90 दिनों के लिए टाल दिया है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने यूएस-चीन टैरिफ डेडलाइन 9 नवंबर तक बढ़ाने के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे पहले अमेरिका और चीन के बीच 11 मई को जिनेवा में ट्रेड डील हुई थी। इसमें टैरिफ बढ़ाने के फैसले को 90 दिन के लिए टालने की सहमति बनी थी। अमेरिका ने चीन पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया है। अमेरिका और चीन के बीच लंबा टैरिफ वॉर चला। ट्रम्प ने चीन पर 245 फीसदी तक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। वहीं चीन ने भी जवाब में 125 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही। हालांकि जिनेवा ट्रेड डील के बाद यह लागू नहीं हुआ। ट्रंप की चीन के टैरिफ की डेडलाइन बढ़ाने से कुछ घंटे पहले सोमवार को चीन पर टैरिफ बढ़ाने पर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि देखते हैं क्या होता है। वे काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। मेरा और राष्ट्रपति जिनपिंग का रिश्ता काफी अच्छा है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाने के सवाल पर कहा था कि ऐसा कदम उठाना ज्यादा मुश्किल और नुकसानदेह हो सकता है। सिराज/ईएमएस 12अगस्त25