वाशिंगटनर (ईएमएस)। अमेरिकी पॉप सिंगर मैडोना ने पोप लियो से अनुरोध किया है कि वे युद्धग्रस्त गाजा जाएं और वहां संकटग्रस्त बच्चों तक अपनी रोशनी पहुँचाए। पाप सिंगर मैडोना ने पोप को एक संदेश लिखा है, जिसमें उन्होंने गाजा में बच्चों की पीड़ा को कम करने में मदद के लिए गाजा जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, पोप जल्द वहां पहुंचकर भय-भूख से तड़प रहे बच्चों की मदद करे। अमेरिकी सिंगर मैडोना ने लिखा, परम पूज्य फादर, कृपया गाजा जाएँ और बच्चों तक अपनी रोशनी पहुँचाएँ, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। एक माँ होने के नाते, मैं उनकी पीड़ा नहीं देख सकती। दुनिया के बच्चे सबके हैं। मैडोना ने लिखा, आप हममें से अकेले हैं जिन्हें वहां प्रवेश से वंचित नहीं किया जा सकता। इन मासूम बच्चों को बचाने के लिए हमें मानवीय द्वार पूरी तरह से खोलने की ज़रूरत है। अब और समय नहीं है। मैडोना ने लिखा है, “कृपया कहिए कि आप जाएंगे।” मैडोना ने 2005 में अनौपचारिक रूप से अपने नाम में एस्तेर जोड़ लिया था। हालांकि, वह कुछ यहूदी त्यौहार मनाती हैं, लेकिन वह यहूदी नहीं हैं। 65 वर्षीय गायिका, शब्बत के कारण शुक्रवार की रात और शनिवार को प्रस्तुति नहीं देतीं । वह इजरायल को दुनिया का ऊर्जा केंद्रकहती रही हैं। मैडोना का तेल अवीव में भी एक घर है। उन्होंने इस देश में तीन संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। 60 हजार फिलिस्तीनियों की हो चुकी है मौत पिछले 22 महीने से गाजा इजरायली सुरक्षा बलों के हमले में तबाही झेल रहा है। इस दौरान इजरायली सैन्य हमलों में लगभग 60,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें आधे महिलाएं और बच्चे हैं। आशीष दुबे / 12 अगस्त 2025