राष्ट्रीय
12-Aug-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। पाकिस्तनी सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु धमकियों पर तीखी प्रतिक्रिया देकर एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी धरती से यह टिप्पणी करना स्थिति को और खराब करता है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से राजनीतिक प्रतिक्रिया के साथ जवाब देने का आग्रह किया। ओवैसी ने मुनीर के बयानों को लेकर कहा है, दुर्भाग्यपूर्ण क्या है कि यह अमेरिका से हो रहा है, जो कि भारत का रणनीतिक साझीदार है। वह सड़क छाप आदमी की तरह बोल रहे हैं...हमें भी समझने की जरूरत है कि लगातार खतरे को देखकर जो कि हमें पाकिस्तानी सेना और डीप स्टेट की वजह से है, हमें अपना डिफेंस बजट बढ़ाना होगा, ताकि हम तैयार रह सकें। ओवैसी ने कहा कि मुनीर की भारत के खिलाफ धमकियाँ और भाषा निंदनीय है। उन्होंने अमेरिकी धरती से ऐसा किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है। मोदी सरकार को इस पर सिर्फ़ विदेश मंत्रालय का बयान ही नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिक्रिया भी देनी चाहिए। मोदी सरकार को अपना विरोध दर्ज करके अमेरिका के सामने मुद्दे को उठाना चाहिए। पाकिस्तानी सेना प्रमुख, मुनीर ने धमकी देकर कहा कि अगर भविष्य में भारत के साथ उनके देश को अस्तित्व का खतरा हुआ, तब इस्लामाबाद अपने साथ आधी दुनिया को भी तबाह कर देगा। मुल्ला मुनीर के हवाले से कहा गया है, हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तब हम अपने साथ आधी दुनिया को भी तबाह कर देने वाले है। इस पर भारत ने पलटवार कर कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर की ताजा परमाणु धमकी से उस देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता के बारे में संदेह और मजबूत हो गया है, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है और नई दिल्ली किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगी। आशीष दुबे / 12 अगस्त 2025