राष्ट्रीय
13-Aug-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप एक नए अपडेट की टेस्टिंग कर रही है। इस नए फीचर को ‘मोशन फोटो’ नाम दिया गया है। वाबेटाइंफो के अनुसार, यह फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.25.22.29 में दिखाई दिया है और फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। मोशन फोटो एक ऐसा फीचर है जो किसी तस्वीर को और ज़्यादा जीवंत बना देता है। इसमें फोटो क्लिक करने से पहले और बाद के कुछ पलों को रिकॉर्ड किया जाता है, जिसमें न सिर्फ विज़ुअल मूवमेंट बल्कि ऑडियो भी शामिल होता है। यानी जब कोई यूज़र इस फीचर का इस्तेमाल करके फोटो भेजेगा, तो रिसीवर न सिर्फ उस पल को देख सकेगा बल्कि उसकी आवाज़ भी सुन पाएगा। गैलरी से इमेज चुनते समय, यूज़र्स को स्क्रीन पर एक नया आइकन दिखाई देगा, जिसमें प्ले बटन के चारों ओर एक रिंग और एक छोटा सर्कल होगा। इस आइकन को टैप करके इमेज को मोशन फोटो के रूप में भेजा जा सकेगा। गौर करने वाली बात यह है कि कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यह सुविधा पहले से मौजूद है। उदाहरण के लिए, सैमसंग इसे ‘मोशन फोटोज’ और गूगल पिक्सल इसे ‘टॉप शॉट’ के नाम से पेश करता है। हालांकि, वॉट्सऐप पर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके डिवाइस में मोशन फोटो कैप्चर करने की क्षमता होना ज़रूरी है। अगर आपके फोन में यह सुविधा नहीं है, तो भी आप दूसरों से भेजी गई मोशन फोटो को देख और सुन पाएंगे।वॉट्सऐप सिर्फ इस फीचर पर ही काम नहीं कर रहा, बल्कि एक और बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। कंपनी एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिससे यूज़र अपने फोन नंबर की जगह ‘यूज़रनेम’ शेयर कर पाएंगे। यह बदलाव प्राइवेसी को और मजबूत बनाएगा और यूज़र्स को अपने संपर्क साझा करने का एक सुरक्षित विकल्प देगा। फीचर का आइकन स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर होगा, जिससे इसे इस्तेमाल करना आसान रहेगा। यह अपडेट उन लोगों के लिए खासतौर पर रोमांचक होगा जो खास पलों को तस्वीरों में और भी वास्तविक तरीके से कैप्चर और शेयर करना पसंद करते हैं। सुदामा/ईएमएस 13 अगस्त 2025