राष्ट्रीय
13-Aug-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। ट्रंप के टैरिफ और दुनिया के कुछ भागों में जारी युद्ध की वजह से चिंताजनक बने हुए वैश्विक हालातों के बीच मध्य-एशियाई देश उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। जिसमें दोनों नेताओं ने मुख्य रूप से द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े हुए प्रमुख क्षेत्रों जैसे व्यापार, संपर्क, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और आम-जनता के बीच संबंधों के क्षेत्र में हुई प्रगति की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। जिसमें बताया कि इस बातचीत के दौरान उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जनता को आगामी 79 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। दोनों शीर्ष नेताओं की इस वार्ता में साझा हितों से जुड़े हुए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया। साथ ही दोनों भविष्य में भी एक-दूसरे के संपर्क में बने रहने के लिए सहमत हुए। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मिर्जियोयेव ने भारत और मध्य-एशिया के बीच सदियों पुराने संबंधों को सुदृढ़ बनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यहां बता दें कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्षों से भी टेलीफोन पर वार्ता की है। अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध के बीच भारत की रूस से की जा रही कच्चे तेल की खरीद को लेकर उस पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। जिसके जवाब में भारत ने अमेरिका के सामने न झुकने का तर्क देते हुए कहा है कि वो अपने राष्ट्रीय हितों के रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। देश के किसानों के हितों की सुरक्षा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वीरेंद्र/ईएमएस/13अगस्त2025 ----------------------------------