खेल
13-Aug-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। द हंड्रेड लीग की मैनचेस्टर ऑरजिनल्स फ्रेंचाइजी खरीदने वाले आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने कहा है कि जब उन्होंने पहली बार आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को महंगे दामों पर खरीदा था तो सभी ने उनका मजाक उड़ाया था। लोगों ने 900 मिलियन डॉलर एक टीम पर लगाने के लिए उनकी आलोचना भी की थी। वह पहले से ही खेलों से जुड़े हुए थे पर इतना बड़ा निवेश खेलों में उन्होंने पहली बार किया था। गोयनका ने बताया है कि जब उन्होंने आईपीएल टीम खरीदी तो पूरी दुनिया को लगा कि ये पागलपन है पर अब इसी टीम की कीमत दो गुने के करीब पहुंच गयी है। इसी प्रकार द हंड्रेड लीग की उनकी टीम की कीमत भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा, जब मैंने पहली बार सुपर जायंट्स खरीदने के लिए 900 मिलियन डॉलर का निवेश किया, तो पूरी दुनिया को लगा कि मैं पागल हो गया हूं। वहीं साढ़े तीन साल में इसकी कीमत 1.5 बिलियन डॉलर हो गई है। आईपीएल एक शानदार लीग है पर अभी इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड भी आगे बढ़ती रहेगी। हमें भरोसा है कि यह लीग भी बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी। आरपीएसजी ग्रुप ने द हंड्रेड लीग की मैनचेस्टर ऑरजिनल्स फ्रेंचाइजी की 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। ईसीबी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कितनी कीमत पर गोयनका ने टीम खरीदी है। गिरजा/ ईएमएस 13अगस्त 2025