क्षेत्रीय
13-Aug-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुदध जीरो टालरेन्स की नीति अपनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा कुछ दिन पूर्व बीएचयू कैम्पस में प्रोफेसर के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों की तलाश के क्रम मे 12 अगस्त,2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान चलाते हुए सघन चेकिंग के दौरान सत्कार होटल की विपरीत दिशा में अशोक पूरम कालोनी की तरफ जाने वाली सड़क से मुठभेड़ के दौरान 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ में दौरान गोली लगने से आयी चोटों का दवा इलाज ट्रामा सेण्टर बीएचयू से कराया जा रहा है । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बी एच यू के सी0एस0 रामाचन्द्रामूर्ति, हेड आफ तेलगू डिपार्टमेण्ट, काशी हिन्दू विश्व विद्यालय बीएचयू द्वारा 28 जुलाई, 2025 को एक प्रार्थना पत्र थाना लंका पर प्रस्तुत किया गया कि उपरोक्त तिथि को वो अपनी मोटरसाइकिल से बिरला ग्राउण्ड के पास से होकर अपने आवास की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से मोटरसाइकिल से 02 अज्ञात व्यक्ति बीरला ग्राउण्ड बीएचयू कैम्पस के अन्दर रोड पर, रोककर जान से मारने की नियत से उनके ऊपर जान लेवा हमला कर दिये, जिससे उनके दोनो हाथ फ्रैक्चर हो गये जिनका इलाज ट्रामा सेण्टर बीएचयू में चल रहा है । सूचना के आधार पर थाना लंका पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना में संलिप्त अज्ञात अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु थाना स्थानीय से पुलिस टीम गठित कर पतारसी सुरागरसी हेतु मामूर किया गया । प्रकरण के अनावरण के क्रम में प्राप्त सर्विलान्स टीम की मदद व गोपनीय जानकारी के आधार पर 12 जुलाई,2025 की रात्रि सघन चेकिंग चलाते हुए घटना में लिप्त आरोपी को पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया । अपने आप को घिरता देख आरोपी द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस बल की तरफ फायर किया गया । पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्वयाही में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस बल द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। अन्य कार्यवाही की जा रही है। डॉ. नरसिंह राम/ईएमएस/13/08/2025