रोहित एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने छह पायदान की लंबी छलांग लगायी है। डेविड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला है। इससे वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही कैमरन ग्रीन भी इसी सूची में छह स्थानों के लाभ के साथ ही 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के युवा ब्रेविस डार्विन ने भी अपने अच्छे प्रदर्शन से 21वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने हाल में अपनी टीम की ओ से 125 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। ब्रेविस के ही हमवतन ट्रिस्टन स्टब्स टी20आई बल्लेबाजों की सूची में 12 पायदान के लाभ के साथ ही 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब प्रदर्शन से नुकसान हुआ है और वह एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं। भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान रोहित दूसरे स्थान पर आ गए हैं। शुभमन पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरी ओर गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीन पायदान के लाभ के साथ ही 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 15 पायदान के लाभ के साथ ही 44वें स्थान पर और लुंगी एनगिडी 14 पायदान ऊपर आकर 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे पर 2-0 से सीरीज जीतने के बाद लाभ हुआ है। अनुभवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि कप्तान पैट कमिंस चौथे स्थान पर फिसल गये हैं। बल्लेबाजों की श्रेणी में रचिन रवींद्र 15 स्थान के लाभ के साथ ही 23वें स्थान पर, डेवोन कॉनवे सात स्थान के लाभ के साथ ही 37वें स्थान पर) और हेनरी निकोल्स (छह स्थान ऊपर चढ़कर 47वें स्थान पर) को जिम्बाब्वे में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती पांच पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए। उनके साथी तेज गेंदबाज जेडन सील्स 24 पायदान की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर पहुंच गए। गिरजा/ईएमएस 13 अगस्त 2025