खेल
नई दिल्ली(ईएमएस)।पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना सट्टेबाजी एप केस में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। रैना दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे। रैना को एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वह इस एप के ब्रांड एंबेसडर हैं। सुरेश रैना ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रैना अकेले सेलिब्रेटी नहीं हैं, जिनसे इस तरह के मामले में पूछताछ की जा रही है। उनके अलावा कई और क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां जांच के दायरे में हैं। ईडी इस बैटिंग एप की मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। विनोद उपाध्याय / 13 अगस्त, 2025