-मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड गिरीश शर्मा एवं कॉमरेड के नारायणा ग्वालियर (ईएमएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश का राज्य सम्मेलन आगामी 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक डबरा जिला ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है । खास बात यह है की पार्टी की स्थापना के शताब्दी वर्ष के दौरान आयोजित हो रहा है, सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड ,गिरीश शर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड के नारायणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। भाकपा राज्य सम्मेलन स्वागत समिति के सचिव कॉमरेड कौशल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से चुने हुए करीब 200 प्रतिनिधि , राज्य पार्टी के सचिव कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव एडवोकेट, सहायक सचिव कॉमरेड हरिद्वार सिंह ,कॉमरेड शैलेंद्र शैली के अलावा सभी राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद सदस्य भाग लेंगे । पार्टी के राज्य सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राज्य सम्मेलन स्वागत समिति जिला ग्वालियर का गठन किया गया जिसमें :- संरक्षक - कॉमरेड पी एन गुप्ता एडवोकेट कॉमरेड बारेलाल पाल अध्यक्ष कॉमरेड रतन कुमार वर्मा (पूर्व जिला जज) उपाध्यक्ष कॉमरेड रविंद्र सरवटे एडवोकेट कॉमरेड अशोक पाठक कॉमरेड हरिशंकर माहौर कॉमरेड अनवर खान कॉमरेड रमेश सविता सुभाष गोयल डबरा कॉमरेड अजय राजपूत महासचिव कॉमरेड संजीव राजपूत सचिव कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट कॉमरेड शैलेश परमार कॉमरेड ब्रज मोहन भार्गव कॉमरेड अब्दुल शाहिद मंगल दास पूर्व पार्षद डबरा कॉमरेड मनोज बाथम कॉमरेड अंजली परमार कोषाध्यक्ष कॉमरेड प्रकाश वर्मा सह कोषाध्यक्ष कॉमरेड हाकिम सिंह सदस्य कॉमरेड जालिम सिंह कॉमरेड रामेश्वर कॉमरेड वीरेंद्र झा कॉमरेड दुर्गा मौर्य कॉमरेड ज्ञान देवी वर्मा आज पार्टी कार्यालय सरवटे भवन हजीरा ग्वालियर पर राज्य सम्मेलन स्वागत समिति की संपन्न मीटिंग में भोजन, आवास, यातायात, मीडिया, नगर सज्जा, स्मारिका, रेली की व्यवस्था, आदि विभिन्न समितियां का गठन कर शीघ्र घोषित करने का निर्णय लिया गया।