- अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज भोपाल(ईएमएस)। ईटखेड़ी पुलिस ने मंडीदीप के ट्रांसपोर्टर के ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। वह जुलाई के महीने में करीब 9 लाख रुपए का चावल लोड कर गुजरात के लिए निकला था लेकिन उसने चावल वहां सप्लाई करने के बजाए रास्ते में ही बेच दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लांबाखेड़ा इलाके में रहने वाले फरियादी ब्रजमोहन दांगी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह गल्ले का कारोबार करते हैं। उन्हें गुजरात के एक कारोबारी ने चावल सप्लाई करने का ऑर्डर दिया था। उन्होंने चावल की डिलेवरी के लिए मंडीदीप के एक ट्रांसपोर्टर से ट्रक बुक किया। ट्रांसपोर्टर ने ट्रक नंबर एमएच 40 टीएम 7527 भेजा। ट्रक पर तेहसीन नाम का ड्राइवर था। 19 जुलाई को बायपास स्थित टीटू होटल के पीछे बने गोदाम से ट्रक में 8 लाख 69 हजार 960 रुपए का चावल लोड कर उसे गुजरात के लिए रवाना किया गया। ट्रक को 3-4 के भीतर गुजरात पहुंच जाना था लेकिन तय समय से अधिक दिन बीत जाने के बाद गुजरात के कारोबारी ने उन्हें बताया कि ट्रक अभी तक पहुंचा नहीं है। इस पर ब्रजमोहन ने ट्रक चालक तेहसीन को फोन किया तब उसने कहा कि रास्ते में ट्रक खराब हो गया था, वह उसे ठीक कराकर जल्द ही डिलेवरी पहुंचा देगा। लेकिन इसके बाद वह चावल सप्लाई करने के नाम पर अलग-अलग तरह के बहाने बनाकर टालमटोल करता रहा। जब फरियादी ब्रजमोहन ने अपने स्तर पर पड़ताल की तब उन्हें जानकारी लगी की उनके द्वारा भेजा गया चावल किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया है। इसके बाद ब्रजमोहन ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। आवेदन की जॉच के बाद पुलिस ने ट्रक चालक तेहसीन के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जुनेद / 13 अगस्त