क्षेत्रीय
13-Aug-2025
...


- इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, कारण अज्ञात भोपाल(ईएमएस)। शहर के नजदीक बैरसिया थाना इलाके में लक्ष्मीनारायण नगर में रेस्टोरेंट संचालित करने वाले युवक द्वारा सल्फास खाकर आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आई है। इन दिनो उसकी पत्नि मायके गई हुई थी, जहर खाने के बाद युवक न पत्नी को फोन कर जहर खाने की बात बताई। पत्नी ने फौरन ही अपने सास-ससुर को फोन किया। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहॉ बीती सुबह उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय प्रदीप यादव पुत्र लखन यादव का परिवार खेती-किसानी करता हैं। उसकी नवंबर, 2024 में ही शादी हुई थी। शादी के बाद उसने कुछ महीनों पूर्व ही प्रदीप ने करारिया चौराहे पर रेस्टोरेंट खोला था। उसकी पत्नि त्यौहार के चलते चार दिन से मायके में है। सोमवार शाम प्रदीप ने सल्फास खा लिया इसके बाद उसने पत्नी को फोन कर बताया कि उसने जहर खा लिया है। बताया जा रहा है की उस समय वह शराब के नशे में था, वहीं उसके माता-पिता भी घर में मौजूद नहीं थे। पत्नी ने फौरन ही सास-ससुर को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजन फौरन घर पहुंचे और प्रदीप को इलाज के लिए शॉहजहॉनाबाद थाना इलाके में स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल पहुचीं थी, लेकिन युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसके मृत्युपूर्व बयान दर्ज नहीं किये जा सके थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जॉच टीम का कहना है कि मामले में मृतक के परिजनो के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 13 अगस्त