मुंबई (ईएमएस)। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विवान – फोर्स ऑफ द फारेस्ट’ को बड़ा स्टार पावर बूस्ट मिला है। बालाजी टेलीफिल्म्स और टीवीएफ मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की दमदार जोड़ी के साथ अब करिश्माई और बहुमुखी अभिनेता मनीष पॉल भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गए हैं। दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एकता आर. कपूर, शोभा कपूर और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित यह सिनेमाई स्पेक्टेकल वाइल्डरनेस और एडवेंचर का रोमांचक अनुभव देने का वादा करता है। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन पर ऊर्जावान मौजूदगी के लिए मशहूर मनीष पॉल इस बार एक बेहद इंटेंस और लेयरड किरदार में नजर आएंगे। यह रोल उनके अब तक के हल्के-फुल्के अंदाज से बिल्कुल अलग होगा, जो दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज साबित हो सकता है। फिल्म से जुड़ने पर बालाजी टेलीफिल्म्स की संस्थापक एकता आर. कपूर ने कहा, “मनीष के पास नैचुरल चार्म और टाइमिंग की अद्भुत समझ है, चाहे वह कॉमेडी हो या इमोशन। स्क्रीन पर आते ही दर्शक उनकी एनर्जी से जुड़ जाते हैं। हमें ‘विवान’ में उनके शामिल होने की खुशी है। हमें भरोसा है कि उनका किरदार दर्शकों को चौंका देगा।” टीवीएफ के सह-संस्थापक और निर्माता अरुणाभ कुमार ने भी मनीष की तारीफ करते हुए कहा, “हम लंबे समय से मनीष पॉल के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करने की इच्छा रखते थे और खुशी है कि इसकी शुरुआत ‘विवान’ से हो रही है। इस रोल के लिए हमारी पहली और आखिरी पसंद मनीष थे। जो वह स्क्रीन पर ला सकते हैं, वह कोई और नहीं कर सकता।”‘विवान’ के अलावा मनीष पॉल के पास फिलहाल कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और डेविड धवन निर्देशित ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में भी नजर आएंगे। सुदामा/ईएमएस 14 अगस्त 2025