मनोरंजन
19-Aug-2025
...


-किंग खान के जवाब को उनके फैंस ने किए जमकर लाइक, जमकर की तारीफ नई दिल्ली,(ईएमएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी बहुत मशहूर हैं। यही वजह है कि उन्हें ट्रोल कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। यह उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया। शनिवार को किंग खान ने अचानक एक्स पर एएसके एसआरके सेशन किया। इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। शाहरुख खान ने एक यूजर को करारा जवाब दिया, जिसने उनसे कहा कि उन्हें अब फिल्मों से रिटायर हो जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि वह रिटायरमेंट कब लेंगे। भाई अब उम्र हो गई रिटायरमेंट ले लो। दूसरे लोगों को आने का मौका दो। यूजर का यह सवाल शाहरुख को चुभ गया, जिस पर उन्होंने इसका करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी। यूजर के इस कमेंट पर शाहरुख खान ने लिखा- भाई तेरे सवालों का बचपना जब चला जाए….फिर कुछ अच्छा सा पूछना। तब तक टेम्पररी रिटायरमेंट में रह प्लीज’। किंग खान के इस जवाब को उनके फैंस ने जमकर लाइक किए और उनकी तारीफ की कि 58 साल की उम्र में भी सक्रिस होकर फिल्मों काम कर जवान बने हुए हैं शाहरुख। इस बीच शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी अपडेट दिया। जब किंग की शूटिंग प्रोग्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने लिखा- अच्छी शूटिंग की…जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे। पहले सिर्फ पैरों के शॉट्स, फिर ऊपर की बॉडी… इंशाअल्लाह जल्दी पूरा होगा। काफी मेहनत कर रहे हैं इसे खत्म करने में। बता दें ‘किंग’ शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। शाहरुख की यह मूवी 2026 में रिलीज होगी। पिछली बार वह डंकी मूवी में नजर आए थे जिसमें उन्होंने तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर के साथ काम किया था। सिराज/ईएमएस 19 अगस्त 2025