मुंबई (ईएमएस)। बीते दिनों निर्माताओं ने ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर जारी किया, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी, दोनों ही अपने-अपने ‘जॉली’ अवतार में नजर आ रहे है। इस बार कोर्टरूम में मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है। इनके साथ सौरभ शुक्ला भी जज सुंदरलाल त्रिपाठी के किरदार में लौटे हैं, जिनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग ने पिछली दोनों फिल्मों में दर्शकों का दिल जीता था। लगभग डेढ़ मिनट के इस टीजर में कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा का तगड़ा मेल देखने को मिलता है। टीजर की शुरुआत में जज सुंदरलाल, अरशद वारसी से पूछते हैं कि उनका गुस्सा कम हुआ या नहीं, जिस पर वे कहते हैं, “मैं बदल गया हूं, माय लॉर्ड!” तभी अक्षय कुमार का एंट्री सीन आता है और वे तंज कसते हैं कि असली जॉली तो वही हैं। इसके बाद दोनों जॉली के बीच कोर्ट में तीखी नोकझोंक शुरू हो जाती है, जिससे परेशान होकर जज सुंदरलाल का डायलॉग, “हे भगवान, ये दोनों जॉली मेरी जिंदगी बर्बाद करने आए हैं!” माहौल में जोरदार हंसी भर देता है। इस बार कहानी में सिर्फ कानूनी दांवपेंच ही नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी फोकस होगा, जिसे कॉमेडी के साथ गंभीर अंदाज में पेश किया जाएगा। फिल्म में अक्षय और अरशद के अलावा हुमा कुरैशी (पुष्पा पांडे मिश्रा) और अमृता राव (संध्या त्यागी) भी अपनी पुरानी भूमिकाओं में वापसी कर रही हैं। निर्देशक और लेखक सुभाष कपूर ने एक बार फिर इस फ्रेंचाइजी को संभाला है, जो दर्शकों को हंसी के साथ सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी देने के लिए जाने जाते हैं। ‘जॉली एलएलबी’ का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था, जिसमें अरशद वारसी लीड में थे, जबकि 2017 में आए दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस तीसरे पार्ट में दोनों जॉली एक ही कोर्टरूम में आमने-सामने होंगे, जिससे मनोरंजन का स्तर दोगुना होने की उम्मीद है। ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सौरभ शुक्ला का जज वाला किरदार पहले की तरह ही दर्शकों को खूब हंसाने वाला है। फिल्म का निर्माण स्टार स्टूडियोज, कंगड़ा टॉकीज और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर किया है। सुदामा/ईएमएस 14 अगस्त 2025