ट्रेंडिंग
14-Aug-2025
...


जम्मू,(ईएमएस)। आतंकियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से आतंक की कमर टूट रही है। हर दिन आतंकवादियों को गहरा जख्म दिया जा रहा है। अब सशस्त्र बलों ने घाटी में सक्रिय आतंकवदियों पर प्रचंड वार करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है, ताकि इनके अन्य साथियों को भी दबोचा जा सके। बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद से ही भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। आतंकवादी या तो पकड़े जा रहे हैं या फिर मारे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल इन आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके अन्य सहयोगी घाटी में सक्रिय हैं या नहीं। इसके अलावा इन आतंकियों के आका कहां बैठे हैं और इनको कहां से निर्देश मिल रहे थे। जानकारी के अनुसार, कश्मीर घाटी के हंदवाड़ा के करालखुद में लश्कर से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नॉर्थ कश्मीर में कुछ आतंकवादी छुपे हुए हैं। इसके बाद आर्म्ड फोर्सेज ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। लश्कर से जुड़े तीन आतंकवादियों को पकड़ने में सफलता मिली है। वीरेंद्र/ईएमएस/14अगस्त2025