14-Aug-2025


दुर्ग (ईएमएस)। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दौड़ का आज भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विजय बघेल, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। अतिथियों ने दिखाई हरी झंडीए युवाओं को दिया एकता का संदेश:- कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद विजय बघेल और अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 14 अगस्त 2025