मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने अपने बेहतरीन अभिनय और करिश्माई व्यक्तित्व से फिल्म इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया था। भले ही वह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनका सिनेमा आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। हर साल 13 अगस्त को उनकी जयंती पर फैंस और सहकर्मी उन्हें याद करते हैं। इसी अवसर पर अभिनेत्री, मॉडल, निर्माता और निर्देशक दिव्या खोसला ने उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी। दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जो उनकी आने वाली फिल्म एक चतुर नार के सेट पर शूट किया गया था। इसमें वह एक आम महिला के रूप में नजर आती हैं और पोछा लगाते हुए श्रीदेवी के सुपरहिट गाने ना जाने कहां से आई है पर डांस करती दिख रही हैं। यह गाना श्रीदेवी की 1989 में रिलीज हुई फिल्म चालबाज का आइकॉनिक नंबर है, जो आज भी लोगों की जुबां पर है। वीडियो के साथ दिव्या ने लिखा, “श्रीदेवी मैम हमेशा से मेरी प्रेरणा रही हैं। उनका जादू आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और उनकी यादें हमेशा हमारे बीच ताजा रहेंगी।” उनके इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा, “आपने श्रीदेवी के गाने पर कमाल का डांस किया है।” वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “आपका डांस देखकर श्रीदेवी की याद आ गई।” कई फैंस ने कमेंट्स के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए दिव्या के इस अंदाज की तारीफ की और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्या खोसला जल्द ही नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म एक चतुर नार में नजर आने वाली हैं। फिल्म का फर्स्ट पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें दिव्या गाजर काटते हुए कैमरे की तरफ देख रही हैं, जबकि उनके बगल में खड़े नील नितिन मुकेश के हाथों में बंदूक है। पोस्टर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्रीदेवी को याद करने का दिव्या का यह अनोखा तरीका उनके प्रति सम्मान और प्रेरणा को दर्शाता है, जो यह बताता है कि असली कलाकार समय के साथ भी लोगों के दिलों में अमर रहते हैं। डेविड/ईएमएस 15 अगस्त 2025