- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री की घोषणा पटना (ईएमएस)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। अब सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भारी-भरकम फीस नहीं चुकानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि प्रारंभिक परीक्षा की फीस केवल 100 रुपये होगी, जबकि मुख्य परीक्षा पूरी तरह मुफ्त रहेगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ के जरिए करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इसी के तहत अब सभी आयोगों जैसे बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस एक समान कर दी गई है। पहले विभिन्न आयोगों की परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग और ज्यादा फीस देनी पड़ती थी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ता था। नई व्यवस्था से यह बोझ काफी हद तक कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि आर्थिक बाधाएं युवाओं के सपनों के आड़े न आएं और वे बिना चिंता के प्रतियोगिता में आगे बढ़ सकें।