राज्य
15-Aug-2025
...


- स्वतंत्रता दिवस समारोह में अफरा-तफरी - मुजफ्फरपुर में परेड के दौरान कई छात्राएं बेहोश मुजफ्फरपुर (ईएमएस)। मुजफ्फरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब स्काउट-गाइड परेड में शामिल कई छात्राएं एक-एक कर बेहोश होने लगीं। यह घटना उस समय हुई जब बिहार के उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा झंडोतोलन करने वाले थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और मेडिकल टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सभी छात्राओं को एंबुलेंस से मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। अभी तक की जानकारी के अनुसार, छह छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धूप और उमस बनी वजह स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने बताया कि छात्राओं के बेहोश होने की वजह सुबह से लगातार परेड का अभ्यास और पर्याप्त आराम व जलपान की कमी थी। सुबह से ही धूप और उमस में रिहर्सल करने के कारण छात्राओं को थकान और डिहाइड्रेशन की समस्या हुई। चिकित्सकों ने बताया कि सभी छात्राओं की हालत अब स्थिर है और उनकी विशेष निगरानी की जा रही है। व्यवस्थाओं पर उठे सवाल इस घटना के बाद, हालांकि झंडोतोलन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन जिला प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं। कई अभिभावकों ने कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा और सुविधा प्रबंधन को लेकर नाराजगी जाहिर की है।