अंतर्राष्ट्रीय
15-Aug-2025


वॉशिंगटन(ईएमएस)। दुनिया के कई देश युद्ध की आग में जल रहे हैं लाखों लोगों की मौत हो गई गई और हजारों परिवार तबाह हो गए। इसके साथ ही जिन देशों में शांति वे सब अपने अपने पड़ोसी देश से तनाव महसूस कर रहे हैं। कब युद्ध शुरु हो जाए कोई नहीं जानता। इसी तनाव भरे माहौल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब खुलकर दुनिया से नोबेल पुरस्कार की मांग करते नजर आ रहे हैं। खबर है कि उन्होंने टैरिफ पर चर्चा के बीच नॉर्वे सरकार से कह दिया कि वह पुरस्कार चाहते हैं। खास बात है कि पाकिस्तान समेत कई मुल्क पहले ही ट्रंप के लिए नोबेल की वकालत कर चुके हैं। ट्रंप की अलग-अलग देशों में युद्ध रोकने के श्रेय लेने की कोशिशों को नोबेल पुरस्कार से जोड़कर देखा जा रहा था। बीते महीने टैरिफ की चर्चा के दौरान ट्रंप ने नॉर्वे के वित्त मंत्री से कह दिया था कि वह नोबेल पुरस्कार चाहते हैं। रिपोर्ट में नॉर्वे के अखबार के हवाले से यह बात कही गई है। इससे पहले इजरायल, पाकिस्तान और कंबोडिया समेत कई देश सीजफायर समझौतों के लिए नोबेल के लिए ट्रंप को नॉमिनेट कर चुके हैं। नॉर्वे के वित्त मंत्री जेन्स स्टॉटनबर्ग के ऐसे ही रोड पर घूमने के दौरान अचानक डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया। आगे कहा गया, वह नोबेल पुरस्कार चाहते हैं और ट्रैरिफ पर चर्चा करना चाहते हैं। हालांकि, वित्त मंत्री ने बातचीत को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं दी है। स्टॉटनबर्ग का कहना है कि अमेरिका सरकार के कई बड़े मंत्री भी इस कॉल पर थे। अखबार के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने स्टॉटनबर्ग से बातचीत में पुरस्कार की बात उठाई है। अमेरिका की तरफ से नॉर्वे पर 31 जुलाई 15 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया गया है। खास बात है कि रूसी सामान की खरीद के बाद भी यूरोपीय संघ पर भी इतना ही टैरिफ लगाया गया है। बुधवार को वित्त मंत्री ने बताया कि टैरिफ को लेकर नॉर्वे और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है। वीरेंद्र/ईएमएस/15अगस्त2025