- जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) जम्मू-कश्मीर में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। यह घोषणा संस्थान की 445वीं परिषद बैठक के दौरान की गई। बैठक में आईसीएआई अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद परिषद की उपस्थिति दृढ़ता और एकता का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार और आईसीएआई राज्य में शिक्षा, प्रशिक्षण और वित्तीय कौशल निर्माण के क्षेत्र में सहयोग कर सकते हैं। आईसीएआई ने स्पष्ट किया कि यह केंद्र अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। वहीं केंद्र सरकार जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। सरकार पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार कर रही है। यह सुधार उपभोग को बढ़ावा देने, महंगाई कम करने और आर्थिक ढांचे को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सतीश मोरे/16अगस्त ---